Payal Jangid made the country proud by receiving the ‘Changemaker Award’: ‘चेंजमेकर अवॉर्ड’ पाकर पायल जांगिड़ ने किया देश को गौरवान्वित

0
365

न्यूयॉर्क। अमेरिका में आयोजित गोलकीपर ग्लोबल गोल्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में राजस्थान की पायल जांगिड़ को ‘चेंजमेकर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। इससे पहले ये अवॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल चुका है। पायल जांगिड़ ने राजस्थान में श्रम और बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाए जाने के लिए ये अवॉर्ड मिला है। पायल इस अवॉर्ड को पाकर बेहद खुश हैं उनका कहना है कि वो इस तरह कर अभियान विश्व स्तर पर भी चलाना चाहती हैं।
पायल ने कम उम्र में अपनी शादी से इनकार कर साहस भरा काम किया और उसकी हिम्मत देख गांव और आस-पास के इलाके की अन्य लड़कियों ने भी बाल विवाह से इनकार किया। गेट्स फाउंडेशन ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर पायल के अभियान की कहानी साझा किया है।