बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष और ऋचा चड्ढा मानहानी के दावे को लेकर चर्चा में बनी हुर्इं थी। दरअसल पायल घोष ने निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न का ंभीर आरोप लगाया था और साथ ही उन्होंनेऋचा सहित बॉलीवुड की कुछ और अभिनेत्रियों का भी नाम लिया था। जिस पर ऋचा ने पायल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था हालांकि आज दोनों की आपसी सहमति से मामला कोर्ट के बाहर ही सुलझ गया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने ऋचा और पायल को आपसी सहमति करने के लिए दो दिन का समय दिया था, जिस पर बुधवार को दोनों पार्टियों ने आपसी सहमति जताई। पायल घोष ले आज बॉम्बे हाई कोर्ट में कहा कि उन्होंने आपसी बातचीत से अपने विवाद को सुलझा लिया है और सहमति की शर्तें मानी हैं। पायल घोष ने ऋचा चड्ढा के खिलाफ दिए गए अपने बयान को वापस न के वल वापस लिया बल्कि अपने बयान के लिए माफी भी मांगी। पायल घोष के वकील नितिन सतपुते ने उच्च न्यायालय को बताया कि पक्षकार सहमत हो गए हैं कि वे इस मामले के संबंध में एक दूसरे के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करेंगे और मौद्रिक मुआवजे की कोई मांग नहीं करेंगे। वहीं ऋचा चड्ढा के वकील वीरेंद्र और सवीना बेदी ने भी इस बात पर सहमति जताई कि मामले को आपसी बातचीत से सुलझा लिया गया है।