Pay Property Tax Online 2022: एकमुश्त प्रॉपर्टी टैक्स कराएं जमा, समस्त ब्याज माफी का लाभ उठाकर चिंता मुक्त हो जाएं

0
1035
Pay Property Tax Online 2022

10 लाख रुपए से ऊपर के 165 डिफाल्टरों को नोटिस

आज समाज डिजिटल, करनाल:

Pay Property Tax Online 2022: नगर निगम के उप निगम आयुक्त अरूण कुमार ने मंगलवार को निगम से जुड़े तमाम प्रॉपर्टी टैक्स बकायादारों से अपील कर कहा कि सरकार का एकमुश्त प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर समस्त ब्याज माफी का तोहफा अपने-आप में बड़ी घोषणा है।

Read Also: Anganwadi Workers Demonstrated: आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्परों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

चालू वर्ष के बिल पर 25 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट Pay Property Tax Online 2022

यही नहीं चालू वर्ष के बिल पर 25 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट टैक्स दाताओं के लिए राहत भरी है। इसे देखते अब ऐसे बकायादार जिन्होंने अभी तक निगम कार्यालय में किसी भी तरीके से प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है, उन्हें देर नहीं करनी चाहिए। बकाया प्रॉपर्टी टैक्स को जमा कर समस्त ब्याज माफी का लाभ उठाकर बेफ्रिक हो जाने में ही समझदारी है।

Read Also: New Singer Akash Sharma Kanina: गायकी के क्षेत्र में उभरता हुआ एक सितारा आकाश शर्मा

निगम के खजाने में 6 करोड़ 13 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में जमा Pay Property Tax Online 2022

उप निगमायुक्त ने बताया कि निगम के खजाने में अब तक करीब 6 करोड़ 13 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में जमा हो पाए हैं। बकायादारों को कर से मुक्त करने के लिए सरकार ने अब फिर 31 मार्च तक बकाया टैक्स को ब्याज माफी के साथ जमा करवाने का एलान किया है।

इसे देखते बकायादारों को चाहिए कि वे इस सुनहरी मौके का फायदा उठाएं और निगम के खजाने में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाकर चिंता मुक्त हो जाएं। उप निगमायुक्त ने बताया कि बार-बार चेताने के बाद भी जिन प्रॉपर्टी टैक्स बकायादारों ने निगम कार्यालय में टैक्स जमा नहीं करवाया, उनके खिलाफ निगम जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है।

Read Also: How to Become SDM Officer: एसडीएम ऑफिसर कैसे बने

3 से 10 लाख रुपए तक के 546 डिफाल्टरों को भेजे नोटिस Pay Property Tax Online 2022

उन्होंने बताया कि निगम की कर शाखा द्वारा 3 से 10 लाख रुपए तक के 546 डिफाल्टरों और 10 लाख रुपए से ऊपर के बड़े-बड़े 165 डिफाल्टरों को प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस दिए जा रहे हैं, जिनमें यह चेतावनी दी गई है कि नोटिस प्राप्त करने के एक सप्ताह में जो बकायादार टैक्स जमा नहीं करवाएंगे, उनकी प्रॉपर्टी को सील किया जाएगा।

उन्होंने ने बताया कि निगम एरिया में अब तक 70 हजार से अधिक नई प्रॉपर्टी आई.डी. के नोटिस बांटे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की नई प्रॉपर्टी आई.डी. नोटिस में किसी तरह की त्रुटी है, तो वह आसानी से ठीक करवाई जा सकती है।

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook