हरियाणा सरकार ने बोर्ड-कॉरपोरेशन क्लर्क व स्टेनों को दी बड़ी राहत
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बोर्ड-कॉरपोरेशन में कार्यरत क्लर्क और स्टेनों के लिए 21700 रुपए का पे बैंड लागू कर दिया है। सरकार ने यह फैसला कर्मचारियों में वेतन ढांचे में सुधार करने के लिए लिया है। इसको लेकर चीफ फायनेंसर एडवाइजर की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
पे बैंड रैंक करने के लिए सरकार ने फैसला लिया है। पे बैंड, किसी खास नौकरी या पद के लिए मिलने वाले वेतन की सीमा को कहते हैं। इसमें न्यूनतम और अधिकतम वेतन होता है। पे बैंड, वेतन प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है। इसका इस्तेमाल, शिक्षा, जिम्मेदारी, और जगह जैसे कई कारकों के आधार पर नौकरियों को रैंक करने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में बनेंगे तीन बड़े एक्सप्रेसवे