पैक्स कनीना मैनेजर कार्यालय से नदारद, पंचायत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी नो ड्यूज के लिये खा रहे धक्के

0
410
Pax Canina manager absent from office
आज समाज डिजिटल,नारनौल:
पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर हैं, लेकिन नो ड्यूज के लिए लोग कार्यालयों के चक्कर लगा रहे है। कार्यालयों में अधकारी नहीं मिल पा रहे है। जिससे लोगों का काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। इस प्रकार एक मामला पैक्स कनीना का सामने आया है। पैक्स कनीना मैनेजर कृष्ण कुमार अपने कार्यालय से नदारद है। कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को भी उनके बारे में कोई जानकारी है।

न तो वो कार्यालय आये और न ही उनकी कोई सूचना

कर्मचारियों का कहना है कि न तो वो कार्यालय आये और न ही उनकी कोई सूचना है। उनका फोन भी बंद आ रहा है। पैक्स कर्मी महेंद्र ने बताया कि उच्चाधिकारियों को बता दिया गया है। कार्यालय में अधिकारियों के ना होने से लोगों को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है किस बात को लेकर एसडीएम सुरेंद्र सिंह से बात की गई थी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। सुबह से ही धक्के खा रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें नोड्यूज नहीं मिल पाया है।

ये भी पढ़ें : पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए व्यावहारिक प्रयास आवयश्यक: प्रो. वी.पी. सिंह

ये भी पढ़ें : हरियाणा देश का पहला राज्य जिसने अपनी पूरी भूमि की पैमाइश की: कमल गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook