Pawan Singh Shivani Singh Bhojpuri Hit Song Kahe Ruselu: प्यार में रूठने और मनाने का एक अलग ही मजा है। जहां भगवान को मनाना आसान माना जाता है, वहीं किसी नाराज दोस्त या साथी को मनाना चुनौतीपूर्ण होता है।
पावर स्टार पवन सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘काहे रसेलु’ इसी एहसास को खूबसूरती से पेश करता है। रविवार को रिलीज हुए इस गाने ने महज 48 घंटे में 13 लाख से ज्यादा बार देखे जाने का रिकॉर्ड बना लिया है.
पवन सिंह और शिवानी सिंह की जोड़ी
‘काहे रसेलु’ को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। इस जोड़ी ने हमेशा ऐसे गाने पेश किए हैं जो दर्शकों के दिलों को छू जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ.
म्यूजिक वीडियो में पवन सिंगो के साथ बंगाली एक्ट्रेस इशानी घोष नजर आ रही हैं, जो खूबसूरत लग रही हैं और साड़ी में लिपटी हुई हैं. उनकी और पवन सिंह की केमिस्ट्री देखने लायक है.
क्यों खास है ये गाना
यह गाना सिर्फ संगीत या अभिनय के लिए ही नहीं बल्कि हर लिहाज से एक परफेक्ट पैकेज है। इसमें रोमांस, इमोशन और एंटरटेनमेंट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। पवन सिंह और इशानी घोष की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री आपको बांधे रखती है।
अगर आप भी प्यार के उन अनमोल पलों को जीना चाहते हैं जब आपको गुस्सा आता है और मेकअप होता है तो ‘काहे रसेलु’ आपकी प्लेलिस्ट में होना चाहिए।
भोजपुरी गाना ‘काहे रुसेलु’
‘काहे रसेलु’ के दिल को छू लेने वाले बोल शुभम सिग्रीवाल ने लिखे हैं। गाने को सरगम आकाश ने गाया है, जिसने इसे और भी संगीतमय बना दिया है। वीडियो का निर्देशन दीपांश सिंह ने किया है। गोल्डी और सनी ने गाने में डांस मूव्स को कोरियोग्राफ किया है।
गाने की शुरुआत पवन सिंह के घर लौटने से होती है. पूरी तरह तैयार होकर, उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी इशानी घोष उनके लिए ड्रिंक लेकर आती हैं। यहीं से दोनों के बीच हल्की नोकझोंक शुरू हो जाती है. इसके बाद रूठने-मनाने का सिलसिला चलता है, जो गाने में भरपूर रोमांस और मस्ती जोड़ता है।
Sapna Chaudhary ka Dance: सर्दी में सपना चौधरी के हरियाणवी डांस को देख बूढों और जवानों के छूटे पसीने