Pawan Singh Bhojpuri song: ‘जवानी बा खाटा’ में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे ने किया जमकर रोमांस

0
1365
Pawan Singh Bhojpuri song: 'जवानी बा खाटा' में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे ने किया जमकर रोमांस
Pawan Singh Bhojpuri song: 'जवानी बा खाटा' में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे ने किया जमकर रोमांस

Pawan Singh Amrapali Dubey Bhojpuri song Jawani Ba Khata from flim Pawan Raja: भोजपुरी सिनेमा में कई गाने हैं, जिनकी धुन दर्शकों को दीवाना बना देती है। भोजपुरी गानों में गजब का डांस और रोमांस देखने को मिलता है. आए दिन सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने वायरल होते नजर आते हैं.

पवन सिंह का भोजपुरी गाना

भोजपुरी गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आते हैं. आए दिन किसी न किसी भोजपुरी एक्टर का नया या पुराना गाना इंटरनेट पर वायरल होता रहता है.

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘पवन राजा’ का ऐसा ही एक गाना इस वक्त यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। भोजपुरी गाना ‘जवानी बा खाटा’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पवन सिंह और आम्रपाली ने किया डांस

इस गाने के वीडियो में पवन सिंह और आम्रपाली को खूब डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस गाने को ‘पवन सिंह हिट्स’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इसे 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये गाना 4 साल पहले रिलीज हुआ था.

अरविंद चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पवन राजा’ का यह सुपरहिट आइटम सॉन्ग पवन सिंह और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है. इस गाने में दोनों बेजोड़ लग रहे हैं. यह गाना फिल्म के सीक्वेंस में एक पब का है, जहां पवन और आम्रपाली गुंडों के सामने डांस कर रहे हैं.

इस गाने के बोल बेहद दिलचस्प और मजेदार हैं. इस गाने को अजीत मंडल ने लिखा है. वहीं, इसके बोल हैं- डे ड्यूटी देवार करावे, नाइट लगावे सैंया, मने ना न बात करी, हम कितना दईया दईया। जाता में पिसके गेहूं से हम भइल बानी आटा, तब महल बा जोर जोर से माथा, जवानी रहुर बा खाता।

‘जवानी बा खाटा’ हिट गाना

‘जवानी बा खाटा’ गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने मिलकर आवाज दी है। जबकि इसका म्यूजिक अविनाश झा ‘घुंघरू’ ने तैयार किया है.

अब फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक ऐसे शख्स के बारे में है जिसकी पत्नी के साथ-साथ एक और महिला भी है। लेकिन चीजें तब गलत होने लगती हैं जब एक गैंगस्टर उनमें से एक को परेशान करना शुरू कर देता है। पवन सिंह की इस फिल्म को आप ओटीटी पर जी5 पर देख सकते हैं।

गाने में पवन सिंह और आम्रपाली स्टेज पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में आम्रपाली भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Bhojpuri Romantic Song: पवन सिंह और आम्रपाली दुबे ने रात के अंधेरे में किया रोमांस, हिट हो गया भोजपुरी गाना