Pawan Singh Aastha Singh Bhojpuri Song Dil Leke Bhag Jaibe: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने अपनी एक्टिंग के दम पर पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया है। दर्शक पवन सिंह की एक्टिंग और आवाज को खूब पसंद करते हैं.

पवन सिंह भोजपुरी दर्शकों की पहली पसंद

पवन सिंह ने भोजपुरी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. पवन सिंह की जोड़ी काजल राघवानी, आम्रपाली, संचिता, मोनालिसा समेत कई एक्ट्रेस के साथ पसंद की जाती है.

रिलीज होते ही पवन सिंह का ये एल्बम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है. इसी बीच पवन सिंह का एक और गाना यूट्यूब पर वायरल होता नजर आ रहा है.

भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का गाना ‘दिल लेके भाग जइबे’ एक बार फिर ट्रेंड करता नजर आ रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस आस्था सिंह अपने आकर्षक लुक से तहलका मचा रही हैं.

आस्था और पवन सिंह की केमिस्ट्री मनमोहक

इस गाने में पवन सिंह बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं. वहीं आस्था सिंह इंडियन लुक में कलरफुल घाघरा चोली पहने इंटरनेट पर अपनी हॉटनेस से आग लगाती नजर आ रही हैं.

मोहिनी की आंखें देखकर पवन सिंह को उससे प्यार हो जाता है। इसके बाद आस्था अपने दोस्तों के साथ पवन सिंह के साथ रोमांटिक डांस करती हैं।

इस गाने का फिल्मांकन वाकई कमाल का है. आप एक मिनट के लिए भी इस गाने से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। सरगम आकाश ने इस गाने को संगीत दिया है, जबकि रोशन सिंह विश्वास ने गाने के बोल लिखे हैं. गाने के वीडियो में पवन सिंह और एक्ट्रेस आस्था सिंह डांस कर रहे हैं.

इस गाने को यूट्यूब चैनल टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी ने अपलोड किया है। खबर लिखे जाने तक गाने को 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस फिल्म के निर्माता मधु शर्मा और समीर आफताब हैं। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर फिरोज खान ने किया है. वीडियो में दोनों रात के अंधेरे में जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने ‘लल्ला लोरी’ गाने पर दी ऐसी परफॉर्मेंस की निकल गया सबका धुआं