Haryana News: हरियाणा विधानसभा के नए भवन का रास्ता साफ

0
84
हरियाणा विधानसभा के नए भवन का रास्ता साफ
Haryana News: हरियाणा विधानसभा के नए भवन का रास्ता साफ

रेलवे स्टेशन से आईटी पार्क को जाने वाली सड़क पर विधानसभा भवन निर्माण के लिए मिलेगी 10 एकड़ जमीन
बदले में हरियाणा चंडीगढ़ प्रसाशान को देगा 12 एकड़ जमीन
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने दी एनओसी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का नया भवन चंडीगढ़ में ही जल्द बनकर तैयार होगा। विधानसभा के भवन निर्माण को लेकर जमीन संबंधी जो रूकावट थी वह अब दूर हो गई है। जमीन के मिलते ही भवन निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा हरियाणा विधानसभा के भवन निर्माण के लिए 10 एकड़ भूमि दी जानी है। इससे पहले चंडीगढ़ प्रशासन ने विधानसभा के भवन निर्माण को लेकर जमीन देने के प्रस्ताव को तो सहमति दे दी थी।

लेकिन एनवायरमेंट एवं फारेस्ट क्लीयरेंस का हवाला देते हुए प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़ सका था। जिसके लिए हरियाणा सरकार ने बदलाव के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था। केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रशासन के अनुसार जो जमीन हरियाणा की ओर से पंचकूला एरिया की मिली रही है वह चंडीगढ़ के आईटी पार्क 123 एकड़ जमीन के साथ लगती है। अब प्रशासन को आसानी से यह जमीन ट्रांसफर की जा सकती है और प्रशासन भी रेलवे स्टेशन के पास विधानसभा की जमीन हरियाणा सरकार को ट्रांसफर कर देगा।

बदले में हरियाणा देगा 12 एकड़ जमीन

नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ की ओर से रेलवे स्टेशन से आईटी पार्क को जाने वाली सड़क के पास 10 एकड़ जमीन दी जा रही है। बदले में हरियाणा से 12 एकड़ जमीन ली जाएगी। जो मनसा देवी कांप्लेक्स के पास 12 एकड़ जमीन है यह इको सेंसटिव जोन में आती है। जिस पर केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर बदलाव कर दिए हैं। इससे पहले एनजेडसी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा की नई बिल्डिंग के लिए चंडीगढ़ में जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

यह भी पढ़ें : सीईटी पास युवाओं को नौकरी नहीं मिलने पर 2 साल तक 9 हजार रुपए प्रतिमाह देगी सरकार: बंडारू दत्तात्रेय