• वेतन वृद्धि को लेकर तीन दिन की हड़ताल पर
  • 27 को महेंद्रगढ़ व 28 को कनीना उप मंडल पर करेंगे विरोध प्रदर्शन

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ दी रेवेन्यू पटवार कानूनगो एसोसिएशन की ओर से जिला मुख्यालय नारनौल पर धरना प्रदर्शन किया गया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। वेतन वृद्धि संबंधी आश्वासन के बाद भी सरकार द्वारा वादा खिलाफी करने पर पटवारियों ने सोमवार को कार्य का बहिष्कार किया तथा किसी भी पटवारी ने कार्य नहीं किया।

दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी ने बताया कि पटवारियों की वेतन वृद्धि संबंधी चिर परिचित मांग लंबे समय से लंबित है। इस विषय में फाइल नंबर 5599 वित्त विभाग द्वारा मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री की संस्तुति उपरांत भी बिना स्वीकृति के वित्त आयुक्त एवं आपदा प्रबंधन विभाग को वापस भेज दी गई। जिसके विरोध स्वरूप पूरे प्रदेश में पटवारी एवं कानूनगो ने कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।

आगे के विरोध के बारे में रूपरेखा तैयार की जाएगी

संगठन के नवनियुक्त जिला प्रधान सुनील तंवर ने बताया कि 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सभी पटवारी एवं कानूनगो द्वारा पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। विरोध स्वरूप सभी पटवारी एवं कानूनगो संगठित होकर 27 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में और 28 को कनीना उप मंडल पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सचिव राजकुमार पटवारी ने बताया कि यदि 3 दिन किए गए बहिष्कार के बाद भी सरकार ने वेतन वृद्धि के विषय में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार आगे के विरोध के बारे में रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मौके पर जिला महेंद्रगढ़ के सभी पटवारी एवं कानूनगो उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : मुगल कनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का मिला शव

ये भी पढ़ें : सर्व सम्मति से चुना गया प्रवेश कुमारी को जिला परिषद का अध्यक्ष तथा रीना को उपाध्यक्ष

ये भी पढ़ें : वाहन चालक यातायात नियमों का करें पालन : उपायुक्त अनीश यादव

ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook