Patwari taking bribe of Rs 4 thousand caught:4 हजार रुपए रिश्वत लेता पटवारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू

0
58
4 हजार रुपए रिश्वत लेता पटवारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
4 हजार रुपए रिश्वत लेता पटवारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने माल हलका दौलतपुर, जिला पठानकोट में तैनात पटवारी अकशदीप सिंह को 4 हजार रुपए रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी को जगजीत सिंह निवासी गांव ढक्की, जिला पठानकोट की तरफ से दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच करके आरोप लगाया कि उसकी जद्दी जमीन का इंतकाल करने बदले उक्त मुलजिम ने उससे 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।

इस शिकायत की प्राथमिक जांच बाद ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंधी उक्त मुलजिम के विरूद्ध विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में •ाृष्टाचार रोक थाम कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मुलजिम को वीरवार को अदालत में पेश किया जायेगा और इस मामले की आगे की कार्यवाही जारी है।