Sonipat News: सोनीपत में दिनदहाड़े पटवारी का अपहरण, 2 करोड़ की मांगी फिरौती, परिजनों ने 18 लाख रुपए देकर छुड़वाया

0
250

Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में दिनदहाड़े पटवारी का अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने उसकी रिहाई के लिए 2 करोड़ र्पए की फिरौती मांगी। बाद में परिजनों ने 19 लाख रुपए फिरौती देकर पटवारी को मुक्त कराया। पटवारी के अपहरण की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। बदमाश उसे कार में धकेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। आसपास से लोग गुजर रहे हैं, कुछ खड़े होकर वारदात होते देख रहे हैं, लेकिन कोई भी पटवारी को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। वारदात की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस वारदात को लेकर छानबीन में लगी है। जानकारी अनुसार सोनीपत शहर के मयूर विहार के इलाके से कार सवार बदमाशों ने पटवारी ओमप्रकाश मलिक का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उसे छोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। बताया गया है कि परिवार की ओर से बदमाशों को 19 लाख रुपए दिए गए हैं। इसके बाद बदमाशों ने पटवारी को छोड़ दिया। पटवारी के अपहरण की सूचना के बाद पटवारियों में रोष छा गया। आरोप लगाया गया कि पुलिस अपहरणकतार्ओं को संरक्षण दे रही है। इसको लेकर गुरुवार को सोनीपत में पटवारी हड़ताल पर रहे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।सोनीपत पुलिस मामले की जांच कर रही है।