Patwari Caught Taking Bribe: 2 हजार की रिश्वत लेता राजस्व विभाग का पटवारी काबू

0
383
Patwari Caught Taking Bribe

आज समाज डिजिटल, जींदः

Patwari Caught Taking Bribe: सतर्कता विभाग ने नेशनल हाइवे द्वारा एक्वायर की गई जमीन की मुआवजा फाइल आगे भेजने की एवज में राजस्व विभाग के पटवारी को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों काबू किया है। स्टेट विजीलेंस ब्यूरो ने पकड़े गए पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मुआवजा फाइल आगे भेजने की एवज में ली रिश्वत

गांव हथो निवासी राजेश ने स्टेट विजीलेंस ब्यूरो को शिकायत देकर बताया था कि वर्ष 2016 में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे का विस्तार हुआ था। जिसमे उनके खेत की जमीन भी आई थी। एक्वायर जमीन की मुआवजा फाइल को आगे भेजने की एवज में डीआरओ ब्रांच का पटवारी नितिन दो हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है और फाइल पर पिछले काफी समय से कुंडली मारे बैठा हुआ है। जिसके आधार पर डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमे एएसआई बलजीत, एएसआई कमलजीत, सिपाही संजय, सोनू, पंकज, जगबीर को शामिल किया गया।

पटवारी के हाथ धुलवाए जाने पर उनका रंग लाल हो गया

जबकि डयूटी मैजिस्टेट जिला वेलफेयर अधिकारी नरेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया। छापामार टीम ने शिकायतकर्ता राजेश को चार नोट 500-500 के डयूटी मजिस्टे्रट से हस्ताक्षर तथा पाउडर लगाकर दे दिए। संपर्क साधने पर पटवारी नितिन ने शिकातकर्ता को तहसील कार्यालय के साथ बुला लिया।

राशि सौंपने का इशारा मिलते ही छापामार टीम ने पटवारी नितिन को काबू कर लिया और उसके कब्जे से रिश्वत राशि को बरामद कर लिया। पटवारी के हाथ धुलवाए जाने पर उनका रंग लाल हो गया। स्टेट विजीलेंस ब्यूरो ने पटवारी नितिन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Read Also: Murder by Poisoning: युवक को बंधक बना कर जबरदस्ती जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप

READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook