एनओसी देने की एवज में की थी रुपयों की डिमांड
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी से एसीबी की टीम ने एक पटवारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कड़ी कार्रवाई है। आरोपी पटवारी मुकेश डीटीपी कार्यालय भिवानी में तैनात था। आरोपी मुकेश ने एनओसी जारी करने की एवज में 30 हजार रुपए की डिमांड की थी।
डीटीपी कार्यालय से किया पटवारी को गिरफ्तार
मामले में हिसार के तिगड़ाना निवासी शिकायतकर्ता कपिल ने एसीबी को बताया कि पटवारी मुकेश कुमार ने उसके दोस्त दीपक के पिता भीष्म और उनके परिवार की जमीन बेचने के लिए आवश्यक एनओसी जारी करने के एवज में 30,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के आधार पर एसीबी की हिसार टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को डीटीपी कार्यालय भिवानी में ही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से की गई।
ये भी पढ़ें : हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज, लाडो लक्ष्मी योजना को मिल सकती है हरी झंडी