Punjab Crime News : 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

0
102
Punjab Crime News : 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
Punjab Crime News : 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

तीन बोरवेल के संबंध में रिपोर्ट तैयार करने के लिए मांगी थी रिश्वत

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत आज गुरदासपुर जिले के गांव किला लाल सिंह में तैनात पटवारी सुरजीत सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को गुरदासपुर के गांव किला लाल सिंह निवासी वरिंदर सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उसकी जमीन को नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए एक्वायर किया गया था, और आरोपी पटवारी ने उसके पक्ष में जमीन में मौजूद तीन बोरवेल के संबंध में रिपोर्ट देने के बदले 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।

सरकारी गवाहों की उपस्थिति में किया काबू

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। इस दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में विजीलेंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस केस की आगे की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश 

ये भी पढ़ें : Punjab Weather News : शीत लहर की चपेट में पंजाब के कई जिले