Aaj Samaj (आज समाज),APatwari Arrested Red Handed While Taking Bribe In Panipat,पानीपत : एंटी करप्शन ब्यूरो की पानीपत टीम ने एक पटवारी को 85 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी के खिलाफ करनाल एसीबी थाने में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। बापौली तहसील में एंटी करप्शन ब्यूरो की पानीपत की टीम ने यह कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया था कि पटवारी उससे काम के एवज में लगातार रुपए की मांग कर रहा है। इसी पर टीम ने पहले शिकायत के आधार आज कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया और उस पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया।
शिकायतकर्ता के द्वारा दी गयी शिकायत के अनुसार, वह सनौली थाना क्षेत्र के गांव पत्थर गढ़ का रहने वाला है। उसने 2 साल पहले अरुण नाम के व्यक्ति से गांव में ही 20 कैनाल जमीन ली थी। यह शामलात भूमि है, जिसकी गिरदावरी पटवारी ने रिकॉर्ड में चढ़ानी थी। इस काम को लेकर शिकायतकर्ता कई दिनों से बापौली तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि पटवारी सुरेंद्र वर्मा निवासी बिहोली है, गिरदावरी रिकॉर्ड में उसके नाम चढ़ाने की एवज में आरोपी पटवारी ने उससे रुपए की डिमांड की। एक बार वह 25 हजार रुपए ले भी चुका था। अब वह 1 लाख रुपए की और देने की डिमांड कर रहा था। अंत में उससे 85 हजार रुपए में बात फाइनल हुई थी। शनिवार दोपहर को रुपए देने के लिए पाउडर लगाकर शिकायतकर्ता को उसके पास भेजा गया। यहां टीम ने ट्रैप लगाया। उसके बाद सुरेंद्र वर्मा निवासी बिहोली पटवारी को 85 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा। उसके हाथ धुलवाए, तो पानी गुलाबी हो गया। इस कार्रवाई के दौरान एक कानूनगो के भी पकड़े जाने की खबर है।
- Sara Made India Book Record : आर्य कॉलेज पानीपत की छात्रा सारा ने बनाया इंडिया बुक रिकॉर्ड
- World Clubfoot Day के अवसर पर सिविल अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook