45000 रुपये की रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार

0
340
Patwari arrested for taking bribe of Rs 45000

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

लघु सचिवालय की पहली मंजिल पर आज विजिलेंस ने एक बड़ी कार्रवाई की। यहां टीम ने जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ) कार्यालय में तैनात पटवारी को 45,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी ने कागजी कार्रवाई जल्द पूरी करने की आवाज में रिश्वत मांगी थी।

एक्वायर जमीन का मुआवजा मांग रहा था परिवार

पानीपत विजिलेंस इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि डीआरओ कार्यालय में साल 2016 से पटवारी संदीप सैनी कार्यरत था। हाल ही में नेशनल हाईवे पर एक परिवार की सरकार ने जमीन एक्वायर की थी, इस जमीन का मुआवजा आना था। अब परिवार के चार भाइयों का करीब 4 लाख 68 हजार मुआवजा आना था। परिवार के लोग कार्यालय में लगातार चक्कर लगा रहे थे। पटवारी संदीप सैनी से यह काम जल्दी करने का भी आग्रह कर रहे थे। अब पटवारी ने उन लोगों से कागजी कार्रवाई जल्द पूरी करने की एवज में 45000 की मांग की थी। मांग के बाद पीड़ित विजिलेंस कार्यालय पहुंचे और इसके बाद पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने की फील्डिंग बिछाई गई। फील्डिंग के तहत डीसी से परमिशन लेकर कई सरकारी गवाह इसमें तैयार किए गए और मौके पर रेड़ कर पटवारी को 45000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वतखोर पटवारी को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणवी वेब सीरीज कलाकारों को एक छत के नीचे लाई: यशपाल शर्मा

ये भी पढ़ें : पेंशन बढ़ाने के बजाय बंद कर रही सरकार: सुखवीर

Connect With Us: Twitter Facebook