इशिका ठाकुर, करनाल:
हरियाणा स्टेट विजिलेंस की टीम ने जुंडला से एक पटवारी सहित दो लोगों को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस के अनुसार पटवारी इंतकाल के एवज में 40 हजार रुपये मांग रहा था।
40 हजार मांग रहा था, 30 में सौदा
हरियाणा स्टेट विजिलेंस करनाल के निरीक्षक सचिन ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि पटवारी राजेंद्र उसका इंतकाल चढ़ाने के नाम पर 40 हजार रुपये मांग रहा है। बिना रुपये लिए वह उसका इंतकाल नहीं चढ़ा रहा। उसने मजबूरन पटवारी को 10 हजार रुपये दे दिए। इसके बावजूद उसने काम नहीं किया और बाकी 30 हजार रुपये मांगने लगा। निरीक्षक सचिन ने बताया कि यह शिकायत मिलते ही टीम का गठन किया गया और जुंडला में पटवारी राजेंद्र, उसके साथ रिंकू उर्फ हरचरण को रंगे हाथों 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ काबू कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत