रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 1.42 लाख Patwari Arrested for Bribery

0
400
Patwari Arrested for Bribery
Patwari Arrested for Bribery

Patwari Arrested for Bribery

आज समाज डिजिटल, फतेहाबाद:
Patwari Arrested for Bribery : फतेहाबाद में विजिलेंस की टीम ने एक रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। पटवारी ने किसान से जमीन की तकसीम कराने के लिए एक लाख 42 हजार रुपये की रिश्वत की मांगी थी। 71 हजार रुपये में उनकी सहमति हो गई। किसान के भतीजे ने उनकी बात रिकॉर्ड कर ली और शिकायत विजिलेंस को दी। विजिलेंस की टीम ने आरोपी पटवारी कृपाल सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

मलकीयत के नाम से काट रहा था चक्कर

विजिलेंस को गांव लांबा निवासी जगदीप सिंह की शिकायत दी थी कि रतिया के पटवारी कृपाल सिंह के पास उनके गांव लांबा का कार्य प्रभार है। वह जमीन की मलकीयत तकसीम करने के नाम पर उनसे 1 लाख 42 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। जगदीप के अनुसार वह और उसके चाचा सुखबीर अपनी 73 किले जमीन में से 57 किले जमीन की मलकीयत तकसीम करवाना चाह रहे थे। इसके लिए पटवारी उनके चक्कर कटवा रहा था।

प्रति किला ढाई हजार रुपये रिश्वत

पटवारी ने उसने भारी भरकम राशि रिश्वत के तौर पर मांगी। पटवारी ने कहा कि प्रत्येक किला के ढाई हजार के हिसाब से देने होंगे, तभी जमीन की तकसीम का काम होगा। 71 हजार रुपए में उनकी डील हुई। जगदीश ने पटवारी से हुई बातचीत अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली थी। इस रिकॉर्डिंग को उन्होंने विजिलेंस को बतौर सबूत पेश की। विजिलेंस ने पटवारी कृपाल को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। डीसी को पूरे मामले की जानकारी देकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात करने का अनुरोध किया गया।

71 हजार थमाते ही किया था इशारा

इसके बाद उद्योग केंद्र फतेहाबाद के उपनिदेशक ज्ञानचंद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया। इसके बाद विजिलेंस टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट और जगदीप को लेकर पटवारी के पास पहुंची शिकायतकर्ता ने पटवारी को 71 हजार रुपए दे दिए और साथ ही इशारा कर दिया। विजिलेंस ने तुरंत ही रेड कर आरोपी पटवारी कृपाल सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Patwari Arrested for Bribery

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP