Patti-Makku rail link route to be completed soon: Sony: पट्टी-मक्खू रेल लिंक मार्ग जल्द पूरा होगा : सोनी

0
389

अमृतसर। पंजाब सरकार द्वारा पट्टी-मक्खू रेलवे-लाइन को पूरा करने के लिए जमीन एक्वायर करने संबंधी 40 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। इस रेल लिंक बनने से अमृतसर-मुम्बई के दरमियान 240 किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों और उद्योग को बहुत बड़ा लाभ होगा। यह बात कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने अपने निवास स्थान में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के नुमायंदों से मुलाकात के दौरान कहे। सोनी ने बताया कि इस रेल लिंक के पूरे होने से माझा और मालवे का सीधा संपर्क हो जाएगा। देश को दूसरी डिफेंस लाईन का लाभ भी मिलेगा । सोनी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा फिरोजपुर और तरनतारन जिले के अंदर पड़ती जमीन को एक्वायर करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं। इस मौके पर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान प्यारे लाल सेठ ने पट्टी-मक्खू रेलवे लिंक का काम शुरू कराने के लिए सोनी का धन्यवाद किया। सेठ ने कहा कि इस रेलवे लिंक के पूरा होने से जहां व्यापारियों के समय की बचत होगी, वहीं आर्थिक पक्ष से भी काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के महामंत्री समीर जैन, अमित कपूर, बीके बजाज, नरिंदर सूरी, सुरेश सूरी, रंजन अग्रवाल, एसके वधवा, रजिंदर गोयल, अश्वनी शर्मा, बलबीर भसीन, राकेश ठुकराल, भूपिंदर खोसला के अलावा बड़ी संख्या में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित थे।