CISF Complex Panipat में धूमधाम से मनाया गया संरक्षिका दिवस  

0
153
CISF Complex Panipat
CISF Complex Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),CISF Complex Panipat,पानीपत : रिफाइनरी स्थित सीआईएसएफ कांप्लेक्स में संरक्षिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जवानों की महिलाओं और बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख एम.एल. डहरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डहरिया ने उपस्थित महिलाओं और जवानों को संबोधित करते हुए कहा सीआईएसएफ जवानों की महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने वाली संरक्षिका टीम बधाई की पात्र है। जिनके द्वारा आज एक सफल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ में पूरे भारत के सभी राज्यों के जवान रहते हैं। आज यहां अनेकता में एकता का समागम देखने को मिला है। यहां विभिन्न प्रदेशों की महिलाओं ने अपने राज्य की संस्कृति को सभी के सामने बहुत अच्छी प्रकार से प्रदर्शित किया है।
  • बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम 

संरक्षिका 26 अगस्त 2014 को अस्तित्व में आई

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि एम.एल.डहरिया को डिप्टी कमांडेंट विजय कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और कहा कि कार्यकारी निदेशक सीआईएसएफ जवानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने देते और यदि किसी प्रकार की समस्या आ भी जाए तो उस समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाते हैं। संरक्षिका प्रमुख मीनू चौधरी ने बताया कि संरक्षिका 26 अगस्त 2014 को अस्तित्व में आई और जिसका उद्देश्य केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जवानों की महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करना है। वही संरक्षिका द्वारा समय-समय पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। इस अवसर पर तरुण कुमार बिसई मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन, सुदीप्ता बिसई, सहायक कमांडेंट पुष्पा देवी , सहायक कमांडेंट लोकेश चंद आदि सहित सैकड़ों की संख्या में बल सदस्य और महिलाएं उपस्थित रही ।