गोविंदपुरी थाने में तैनात था सिपाही, चाकुओं से किया हमला

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि अब न केवल आम आदमी बल्कि दिल्ली पुलिस पर भी हमला करने से वे गुरेज नहीं कर रहे। यहां पर लोगों की हत्या, चोरी की वारदात हर रोज सामने आ रही है। वहीं गत दिवस पेट्रोलिंग कर रहे दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या का मामला सामने आया है।

मामला गाविंदपुरी थाने क्षेत्र का है जहां पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस जवान पर कुछ बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसने दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

यह है मामला

गोविंदपुरी थाने में तैनात सिपाही किरण पाल (28) पेट्रोलिंग कर रहा था। तभी चाकू से हमला हुआ। पेट और छाती पर चाकू मारे गए। दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या से दिल्ली पुलिस में हडकंप मच गया है और सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, किरणपाल का शव गोविंदपुरी की गली नंबर-13 में मिला। उनके पेट व छाती पर चाकू मारे जाने के निशान थे। सिपाही वर्दी में था और सरकारी मोटरसाइकिल भी पास में पड़ी मिली
है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार

इस केस में तेजी से कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तरफ से कई राउंड गोली चली। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश की पहचान दीपक के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन ंने बताया कि वारदात की जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच नॉर्दर्न रेंज की टीम भी इन बदमाशों के बारे में पता लगा रही थी। टीम ने गोविंदपुरी डीडीए फ्लैट इलाके में ट्रैप लगाया। जहां पर इस शातिर बदमाश दीपक के बारे में जानकारी मिली थी।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : कुछ हद तक साफ हुई हवा, एक्यूआई 400 से नीचे आया

दीपक ने अपने आप को पुलिस टीम से घिरता हुआ देख भागने के लिए गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा, हवा में फायर किए। लेकिन जब बदमाश पुलिस टीम पर गोली चलाना बंद नहीं किया तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाकर उसे घायल किया और उसे वहीं पर दबोच लिया। उन्होंने बताया कि अभी तक की पूछताछ में यही पता चला है कि तीन बदमाशों ने कॉन्स्टेबल किरणपाल को पेट्रोलिंग के दौरान पूछताछ करने पर उसके ऊपर हमला कर दिया था। जिसमें चाकू लगने की वजह से उसकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें :  Delhi Crime News : युवक ने नर्सिंग अटेंडेंट को बनाया हवस का शिकार

ये भी पढ़ें : Delhi CM News : सरकार बजट का बड़ा हिस्सा शिक्षा पर खर्च कर रही : आतिशी