Aaj Samaj (आज समाज), Patriotic Dance Competition,पानीपत : वार्ड 9 स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में पैट्रियोटिक डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। कंपटीशन के प्रति बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था, विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न गीतों जय हो, मेरा जूता है जापानी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, लहरा दो सरकाशी का परचम, नन्ना मुन्ना राही हूं, चक दे इंडिया, भारत के कोने कोने में धूम मची हरियाणा, सुनो गौर से दुनिया वालो इत्यादि देशभक्ति से ओतप्रोत गानों पर नृत्य प्रस्तुति के अलावा सर्जिकल स्ट्राइक तथा झांसी की रानी पर भी नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।

बच्चों को कुसुम धीमान द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के बच्चों द्वारा कराटे परफॉर्मेंस की भी प्रस्तुति दी गई बच्चों ने टाइल्स तोड़कर उपस्थित लोगों को अचंभित कर दिया। स्कूल चेयरपर्सन कुसुम धीमान द्वारा बच्चों की इस प्रस्तुति की अत्यंत सराहना की गई। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को कुसुम धीमान द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ,वह उपस्थित अन्य विद्यार्थियों को भी इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में अनीता खुराना, ज्योति ग्रोवर, जॉनी शर्मा, भावना, सविता, वनिता, अर्चना, चांदनी, लीना अग्गी, दीपिका वत्स, मनजीत, सुमन, दीक्षा, कमलजीत, खुशबू, लीना अरोड़ा, डेजी, भावना, शालू, पूजा अरोड़ा, नीरज, मुकेश सरोहा, अरुण वर्मा इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।