एमबीबीएस छात्रों की हड़ताल के चलते मरीज हुए परेशान

0
218
Patients worried due to strike of MBBS students

इशिका ठाकुर, करनाल:

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस स्टूडेंट पिछले कई दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज उनके प्रदर्शन का 26 दिन है और आज भी वह प्रदर्शन पर डटे हुए हैं। वही 7 लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। अब कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मरीजों को भी कई तरह की परेशानियां आनी शुरू हो गई है, मरीजों को सिविल हॉस्पिटल में भेजने के लिए डॉक्टर बोल रहे हैं। यूपी के शामली से आए हुए एक बुजुर्ग ने बताया कि मुझे कह रहे हैं यहां इलाज नहीं होगा आप शामली में इलाज करवा लीजिए। कल भी कह रहे थे लेकिन आज उन्होंने यहां से भेज दिया है।

डॉक्टरों भी उनके समर्थन में आ चुके

वही करनाल के चमन गार्डन से आई महिला अपनी बेटी के इलाज के लिए कल्पना चावला हॉस्पिटल में पहुंची थी लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें कहा कि इस को इलाज के लिए पुराने हॉस्पिटल में ले जाइए वहां पर इलाज होगा यह एक बड़ा सवाल है कि इतने बड़े हॉस्पिटल में इलाज क्यों नहीं क्या एमबीबीएस छात्रों की वजह से डॉक्टरों भी उनके समर्थन में आ चुके हैं तभी मरीजों को ऐसी बातें कही जा रही है।

ये भी पढ़े: किराया जमा न कराने पर निगम ने की 14 दुकानें सील, प्रॉपर्टी टैक्स धारकों की संपत्ति सील करने की तैयारी

Connect With Us: Twitter Facebook