Patients taking mock drill-corona vaccineer started having vertigo and ulcers: मॉक ड्रिल-कोरोना वैक्सीनर लेते मरीज को आने लगे चक्कर और उल्लिटयां

0
348

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने पूरे विश्व मेंतहलका मचा दिया था। अब दुनिया को कोरोना वैक्सीन आने से कुछ राहत जरूर मिली है लेकिन इस वैक्सीन के कुछ अलग नतीजे भी देखने को मिल रहे हैं। इस कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन में यूपी के लखीमपुर खीरी मेंएक कर्मचारी को वैक्सीन का डोज लेनेकेबाद उसकी तबीयत बिगड़ती दिखी। वैक्सीन लेनेवाले कर्मचारी को उल्लिटयां आने लगी। उल्टियांऔर चक्कर के बाद वह बेहोश हो गया। यह सब देखकर डॉक्टरों ने उसे स्ट्रेचर से कंट्रोल रूम पहुंचाया। वहां उसका इलाज शुरू किया गया। इसके साथ ही यह कहा गया कि घबड़ाएं नहीं, यह महज एक मॉक ड्रिल था। बेहजम सीएचसी में कोरोना वैक्‍सीन के साइड इफेक्‍ट्स का मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान टीकाकरण के किसी तरह की समस्या आने पर या कोई साइड इफेक्ट होने पर किस प्रकार निपटा जाए। लखीमपुर-खीरी जिले में छह केंद्रों पर मॉक ड्रिल किया गया। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने ट्रायल का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को सभी जिलों में प्रशिक्षित वैक्सीनेटर्स के माध्यम से कोविड वैक्सीन का ड्राई रन (मॉक ड्रिल) शुरू की गई। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, लखनऊ स्‍थित राम मनोहर लोहिया संस्थान में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर भी मौजूद रहे। लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ एकेसिंह की मौजूदगी में सीएम योगी ने पूर्वाभ्यास के लिए बने केंद्र पर कुछ मिनट तक रुके।