रोहतक : मरीजों की दिल से सेवा करनी चाहिए : डा. जी. अनुपमा

0
319
DSC_0060
DSC_0060

संजीव कुमार, रोहतक :
मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। हमें भगवान ने इस काबिल बनाया है कि हम किसी इंसान की जान बचा पाएं और उसको दर्द से मुक्ति दे पाएं तो ऐसे में हमें अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ मरीजों की सेवा करनी चाहिए। हरियाणा सरकार आपको सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है, ऐसे में हमें मरीजों को अत्याधुनिक तकनीक से इलाज उपलब्ध करवाना चाहिए। यह कहना है पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डा. जी. अनुपमा का। वें बुधवार को कुलपति कार्यालय के स्वर्ण जयंति सभागार में सभी विभागाध्यक्षों एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं।
डा. जी. अनुपमा ने कहा कि उनके पिता भी चिकित्सक है और वें बीसी रॉय अवार्डी और वें हमेशा एक ही बात सिखाते हैं कि हमें मरीजों की दिल से सेवा करनी चाहिए। हमेशा मरीज चिकित्सक के आसपास बहुत बडी आस लगाकर आता है तो हमें उसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का हमेशा यही प्रयास है कि अंतिम व्यक्ति तक भी अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। डा. जी. अुनपमा ने कहा कि वें सभी चिकित्सकों, कर्मचारियों व छात्रों को बधाई देती हैं, जिन्होंने कोविड महामारी में बहुत अच्छा कार्य कर हजारों लोगों की जान को बचाया है। उन्होंने कहा पीजीआईएमएस का पूरे देश में अपना एक अलग स्थान है, ऐसे में आपने कोविड महामारी में सराहनीय कार्य किया और दूसरों के सामने एक उदाहरण पेश किया है। डा. जी. अनुपमा ने कहा कि हमें एक टीम के रूप में कार्य करना होगा, क्योंकि एक टीम के साथ ही आप अपने संस्थान को सर्वोच्च स्थान पर ले जा सकते हैं। पीजीआईएमएस के चिकित्सकों व कर्मचारियों में यह खूबी है कि वें अपने संस्थान को सर्वोच्च स्थान पर पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की आंशका को लेकर हमें काफी सचेत रहना होगा और अपनी तैयारियां युद्व स्तर पर पूरी करनी होंगी। उन्होंने कहा कि वें तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। डा. जी. अनुपमा ने कहा कि तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को इससे जुडे सभी अधिकारियों की मिटिंग बुलाई गई है। इस अवसर पर कुलसचिव डा. एच.के. अग्रवाल, निदेशक डा. रोहताश यादव, डीन डा. सरिता मगगू, चिकित्सा अधीक्षक डा. पुष्पा दहिया, डीन छात्र कल्याण डा. एस.एस. लोहचब सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।