Patiala’s Board of Trade supports Bharat Bandh: पटियाला के व्यापार मंडल ने भारत बंद को दिया समर्थन

0
332
NEW DELHI, OCT 2 (UNI):- Police using water canon to disperse agitating farmers blocking Delhi-Uttar Pradesh border in support of their various demands on Tuesday. UNI PHOTO-AK30U
पटियाला।क व्यापार मंडल की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जहां व्यापार मंडल के प्रधान राकेश गुप्ता की तरफ से समूह पटियाला के व्यापारियों को अपील की गई कि जहां 8 तारीख को भारत बंद की कॉल की।
 केंद्र सरकार के खिलाफ तीन बिल पास किए गए उसके मद्देनजर जहां किसान जत्थे बंदियों की तरफ से 8 तारीख को भारत बंद की कॉल की जहां पूरे पंजाब यूपी हरियाणा में किसानों के हक में उतरे जिथे बंदी की तरफ से किसानों को समर्थन दिया जा रहा है । उसी के मद्देनजर आज पटियाला के व्यापार मंडल की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जहां व्यापार मंडल के प्रधान राकेश गुप्ता की तरफ से समूह पटियाला के व्यापारियों को अपील की गई कि जहां 8 तारीख को भारत बंद की कॉल की गई है किसान जत्थे बंदियों की तरफ से वहीं पर व्यापार मंडल भी किसान के हक मे वही मीडिया से बात करते हुए व्यापार मंडल के प्रधान राकेश गुप्ता ने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं जहां केंद्र सरकार की तरफ से किसान के ऊपर में जो तीन बिल लागू किए गए वह सरासर गलत है क्योंकि केंद्र सरकार में हमेशा व्यापारियों के ऊपर में भी गलती नीतियां अपनाई गई है और उसको लेकर आज समूचा देश भर का व्यापार भी खत्म हो चुका है और व्यापारी रोड पर खड़े हैं इसी के मद्देनजर देखते हुए हम किसानों के हाथ पर 8 तारीख को किसान संघटनों की तरफ से बंदको समर्थन देने का ऐलान किया गया । उसका समर्थन करते हैं और हम सभी दुकानदार व्यापारियों को अपील करते हैं कि वह 8 तारीख को दुकान बंद कर कर किसानों को समर्थन दें ।