पटियाला: विदेश बसने के लिए वैवाहिक धोखाधड़ी करने के मामलों पर हो सख्ती : परनीत कौर

0
355
Preneet_Kaur
Preneet_Kaur

पूर्व विदेश राज्य मंत्री ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
आज समाज नेटवर्क, पटियाला:

प्रदेश में आजकल विदेश बसने की चाह में विवाह करने व उसके बाद धोखाधड़ी करने के मामले काफी संख्या में आ रहे हैं। पिछले काफी समय से प्रदेश में लवप्रीत व बेअंत कौर की शादी व बेअंत कौर के विदेश जाने के बाद अनदेखी का शिकार हुए लवप्रीत द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रदेश से लेकर कनाडा तक छा गया। मामले में दोनों सरकारों के बयान भी आए। वहीं महिला आयोग की चेयरपर्सन ने मामले की जांच के लिए कनाडा सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी की। वहीं इन सब मामलों पर चिंता जताते हुए  पूर्व विदेश राज्य मंत्री व पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को बुधवार को एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने उन युवाओं को जो विदेश में बसने की चाह में इस तरह की धोखाधड़ी करते हैं का मामला उठाया गया। उन्होंने विदेश मंत्रालय से इस संबध में कनाडा दूतावास और वहां की सरकार के साथ मिलकर मामले को हल करने की अपील की। सांसद ने ऐसी शादियों में धोखाधड़ी के संकट का मूल्यांकन करने और इन मामलों की पूरी संख्या का पता लगाने समेत इन मामलों का विश्लेषण करने के लिए एक आयोग के गठन की अपील की।