Patiala police solved armed car snatching case in two days: पटियाला पुलिस ने दो दिनों में ही हल किया हथियारबंद कार छीनने का मामला

0
338
पटियाला,: पटियाला पुलिस ने 2जून को समाना रोड पर आदर्श कालेज नज़दीक लिफ़्ट मांगने के बहाने एक ब्रेजा कार सवार को 5गोलियाँ मार कर की गई सनसनीखेज़ हथियारबंद कार छीनने के मामले को केवल दो दिनों में ही हल करके मुख्य दोषी और हरियाणा के कैथल ज़िलो के गाँव दाबा के निवासी गुरप्रीत सिंह गुरी को भी गिरफ़्तार कर लिया है। यह जानकारी देते ऐस.ऐस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि इस व्यक्ति के पास से छीनी कार और देसी पिस्तौल और तीन जीवित कारतूस बरामद हुए हैं जबकि वारदात में इस्तेमाल की पिस्तौल अभी नही मिली  है।
यहाँ पत्रकारों के साथ बातचीत करते स. सिद्धू ने बताया कि यह छीनी कार आगे किसी बड़ी वारदात में बरतन्ने की योजना अम्बाला में एक कत्ल करके सोने की प्रसिद्ध डकैती करने के मामलो में अम्बाला ज़ैल में बंद गुरविन्दर सिंह गुरी ने बनाई थी, जिसको प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जायेगी।
ऐस.ऐस.पी. ने गंभीर रूप में ज़ख़्मी कार मालिक और गाँव दुल्लड़ का निवासी मनदीप सिंह रॊमन‌ की सेहतयाब पर तसल्ली प्रकटाते उसके परिवार की तरफ से पटियाला पुलिस विश्वास रखने धन्यवाद भी किया।  कार छीनने के लिए अम्बाला ज़ैल के बंदी गुरविन्दर सिंह गुरी ने गुरप्रीत सिंह गुरी को हैपी सिंह पुत्र बाबू सिंह राही हथियार देसी पिस्तौल मुहैया करवाया था, जिसकी पहचान कर ली गई है उसको जल्दी गिरफ़्तार कर लिया जायेगा। उन बताया कि कृषि करता गुरप्रीत सिंह गुरी जुर्म की दुनिया में नया ही आया था, जिसको बीते दिन गाँव असमानपुर चौंक में बिना नंबर प्लेटों से ब्रेजा कार में सवार हो कर आते हुए को पुलिस ने काबू कर लिया है।
स. सिद्धू ने बताया कि यह मामला थाना सदर समाना में मुकदमा नंबर 119 तारीख़ 2जून 2020 को आई.पी.सी. की धारायें 392, 397 और हथियार एक्ट की धारायें 25, 54, 59 के अंतर्गत दर्ज किया गया था। इस को हल करन के लिए ऐस.पी. जांच हरमीत सिंह हुन्दल, ऐस.पी. ट्रैफ़िक पलविन्दर सिंह डी.ऐस.पी. समाणें जसवंत सिंह, ऐस.ऐच.यो. थाना सदर समाना इंस्पेक्टर रणबीर सिंह, इंचार्ज सी.आई.ए. पटियाला इंस्पेक्टर शमिन्दर सिंह और इंचार्ज सी.आई.ए. समाना ऐस.आई करनैल सिंह पर आधारित अलग -अलग टीमें गठित की थीं। इन टीमों ने बहुत ही सभ्यक ढंग के साथ जाँच करके इस मामले को हल किया है।