Patiala police cut 2723 invoices for not wearing masks, fine of 7 lakh 86 thousand: पटियाला पुलिस ने मास्क न पहनने के 2723 चालान काटे, 7लाख 86 हज़ार के जुर्माने 

0
326
पटियाला, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से कोरोना वायरस विरुद्ध शुरु करी जंग को लोगों तक लेजाने के लिए आरंभ किए मिशन फतह को कामयाब करन के लिए पटियाला पुलिस भी अपना योगदान डाल रही है। यह जानकारी देते ऐस.ऐस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि लोगों को घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनने, जनतक स्थानों पर न थूकने आदि हिदायतें का पालन न करन पर चालान और जुरमान्यों का सामना करना पड़ेगा। इस मौके स. सिद्धू के साथ ऐस.पी. सीटी श्री वरुण कुमार भी मौजूद थे।
स. सिद्धू ने बताया कि’मिशन फतह’के अंतर्गत महीना भर चलने वाली जागरूकता मुहिम दौरान पुलिस की तरफ से भी इस भयानक महामारी बारे लोगों में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलायी जायेगी, इस लिए लोग भी मिशन फतह को कामयाब करन के लिए अपना सहयोग देने।
इसी दौरान ऐस.पी. सीटी श्री वरुण कुमार ने जानकारी देते बताया कि पटियाला पुलिस ने मास्क न पहनने वालों के अब तक 2723 चालान काटे हैं और इन को 7लाख 86 हज़ार 400 रुपए का जुर्माना किया गया है। जबकि जनतक स्थानों पर थूकने वालों के भी 62 चालान किये गए हैं और इन के पास से 7500 रुपए जुर्माना वसूला गया।
श्री शर्मा ने बताया कि इसी तरह पटियाला पुलिस ने रात के 9बजे से सुबह के 5बजे तक के कर्फ़्यू को लागू करवाने के लिए भी पूरी मुस्तैदी इस्तेमाल करी जा रही है जबकि सड़की यातायात नियमों का उल्लंघन के भी अब तक 11 हज़ार 147 चालान करके 763 वहीकल ज़ब्त किये गए हैं।