आज समाज डिजिटल, Patiala News:
श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी सेंट्रल जेल पटियाला नवजोत सिद्धू को मिलने पहुंचे। उल्लेखनीय है कि सड़क हादसे के एक मामले में उन्हें एक वर्ष की सजा हुई है। ये मामला तीन दशक से अधिक पुराना था। पिछले दिनों उनकी तबीयत बिगड़ने की भी खबरें थे।
तिवारी बोले-निजी थी उनकी मुलाकात
मनीष तिवारी ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि यह उनकी निजी मुलाकात थी और इस विजिट दौरान उनसे राजनीतिक मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई, क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू का उनके साथ पारिवारिक रिश्ता है और वह दोनों इकट्ठे पार्लियामेंट में रहे हैं। मनीष तिवारी ने किसी भी तरह की राजनीतिक बातचीत करने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू जेल के अंदर पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत