Patharchatta leaves : जानिए पत्थरचट्टा के पत्ते के पथरी के लिए कैसे करें इस्तेमाल

0
221
Patharchatta leaves

Patharchatta leaves : आज के समय में कई लोगों को पथरी की शिकायत हो रही है। पथरी शरीर के कई हिस्सों में होता है, लेकिन किडनी स्टोन काफी लोगों को हो रही है। किडनी स्टोन होने पर डॉक्टर सर्जरी के बिना इसका इलाज करने की कोशिश करते हैं। वहीं, आप कुछ नैचुरल उपायों की मदद से भी किडनी स्टोन का इलाज कर सकते हैं। बता दें कि किडनी की पथरी एक कठोर वस्तु होती है, जो यूरिन में मौजूद केमिकल से बनती है। गुर्दे की पथरी चार प्रकार की होती है, कैल्शियम ऑक्सालेट, यूरिक एसिड, स्ट्रुवाइट और सिस्टीन। किडनी स्टोन का इलाज करने के लिए आप एक खास तरह के पत्ते का प्रयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस पत्ते के बारे में-

पत्थरचट्टा कैसे कर सकता है किडनी स्टोन का इलाज

पत्थर चट्टा को किडनी की पथरी के इलाज के रूप में काफी महत्वपूर्ण जड़ी-बूटी के रूप में जाना जाता है। इसकी क्षमता के कारण इसका नाम “स्टोनब्रेकर” भी है। इस खास तरह की जड़ी बूटी में क्षारीय गुण होते हैं, जो गॉलब्लैडर की पथरी और किडनी स्टोन को बनने से रोक सकती है। साथ ही किडनी स्टोन को तोड़ने में मददगार साबित हो सकती है। अगर आप किडनी स्टोन का इलाज करना चाहते हैं, तो इसका सेवन जरूर करें।

किस तरह करें किडनी स्टोन में पत्थरचट्टा का सेवन

किडनी स्टोन का इलाज करने में पत्थरचट्टा काफी फायदेमंद हो सकता है। इसका सेवन करने के लिए आप कई तरीकों को अपना सकते हैं, जैसे

गुनगुने पानी के साथ पत्थरचट्टा का खाली पेट सेवन करें। अगर आप ऐसा नियमित तरीके से करते हैं, तो इससे काफी हद तक किडनी स्टोन का इलाज हो सकता है।

इसके अलावा पत्थरचट्टा को सूखाकर इसमें सोंठ पाउडर को मिक्स करके गर्म पानी के साथ खाएं। इससे आपका पेट दर्द भी कम हो सकता है। यह शरीर में विषाक्त पदार्थों को भी कम कर सकता है।

किडनी स्टोन का इलाज करने के लिए आप इन खास पत्ते का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्थिति में सुधार नहीं है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।