राज चौधरी,पठानकोट:
युवा राजपूत सभा पठानकोट की तरफ से एक बैठक का आयोजन चेयरमैन चौधरी अर्जुन ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें श्मशान घाट चक्की पर शेड का निर्माण कार्य को पूरा किए जाने पर सभी का धन्यवाद किया गया। सभा के प्रधान भानु प्रताप सिंह डडवाल ने बताया कि इस शेड में मृतकों के लिए लकड़ी सामग्री आदि रखी होती है पर जब भी बारिश होती है तो सारी लकड़ियां गिला हो जाती है। इस समस्या को जब डेरे के बाबा ने सभा के चेयरमैन को बताया तब चेयरमैन साहब ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपनी कोर कमेटी से सलाह करके और उनकी सहमति से इस कार्य को पूर्ण करवाया है। सभा की तरफ से पिछले साल जहां डेरे पर साउंड सिस्टम इंस्टॉल भी किया गया था ताकि हर समय हनुमान चालीसा का सिमरन होता रहे ताकि डेरे की शुद्धि होती रहे। इस मौके पर श्मशान घाट डेरे की कमेटी के ठाकुर बलदेव सिंह, ठाकुर जोगिंदर सिंह , और युवा राजपूत सभा के कोर कमेटी सदस्य कालू कटोच ,जितेंद्र पठानिया ,ठाकुर युद्ध बिंदर सिंह ,भानु ठाकुर , रोमी ठाकुर ,विनय ठाकुर ,वरुण कटोच, शाहजी ठाकुर, युवराज ठाकुर, सुनील चौधरी , सिकंदर ठाकुर ,डेरे के बाबा आदि मौजूद थे।