राज चौधरी, पठानकोट:
एपीके रोड़ पर खराब हो चुकी स्ट्रीट लाइटों को बदलवाने का काम पूरा कर लिया गया है। यह बात नगर सुधार ट्रस्ट चेयरमैन विभूति शर्मा ने कही। उन्होंने बताया कि एपीके रोड़ पर सिटी माल के सामने तथा पुरानी एसडीएम कोर्ट मोड़ की लाइटें पिछले कई दिनों से बंद पड़ी थी। लाइटें बंद होने के कारण रात के वक्त गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। समस्या ध्यान में आने के बाद समस्या का तुरंत प्रभाव से हल करवाया गया। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में विभिन्न संगठनों द्वारा शाम के वक्त शोभा यात्रा व अन्य कार्यक्रम करवाए जाने हैं। रात को अंधेरा होने के कारण लोगों को परेशानियां पेश आ सकती थी जिसे देखते हुए पुरानी लाइटों के स्थान पर नई लाइटें लगाकर हल किया गया है। चेयरमैन विभूति शर्मा ने कहा कि एपीके रोड़ की पुरानी सोडियम लाइटें 250 वाट की थी। इससे यहां बिजली का भारी भरकम बिल आता था वहीं लाइट भी बेहतर तरीके से नहीं मिल पाती थी। बिजली बचत को ध्यान में रखते हुए करीब ढाई किलोमीटर में फैले एपीके रोड़ की पुरानी सोडियम युक्त लाइटों को बदलने का काम शुरू करवाया गया। जिसके तहत सोडियम की जगह एलईडी बल्ब लगाए गए। 250 वाट की तुलना 90 वाट के एलईडी बल्ब लगाकर यहां बिजली की बचत की गई, वहीं बिजली के बिल में भी प्रति माह अकेले एपीके रोड़ से ही एक से सवा लाख रुपए की बचत की जा रही है। इसी प्रकार सैली रोड़ एरिया में भी पुरानी सोडियम लाइटों के स्थान एलईडी लगाई गई हैं जिससे रात के वक्त पूरा सैली रोड़ दूधिया रोशनी में नजर आता है।