पठानकोट : महिला नेता भाजपा को छोड़ कर शिवसेना बाला साहब ठाकरे में शामिल

0
742
Balasaheb Thackeray
Balasaheb Thackeray

राज चौधरी, पठानकोट:
पंजाब भाजपा को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा द्वारा नियुक्त की गई महिला नेता राजवीर कौर वर्मा और उनके पति प्रदीप वर्मा भाजपा को अलविदा कह शिवसेना को ज्वाइन कर गए।  राज्य कार्यालय पठानकोट  में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब प्रदेश प्रधान योगराज शर्मा  ने की। गौरतलब रहे अश्विनी शर्मा ने इस महिला नेता को कुछ समय पहले  भाजपा  चंडीगढ़ ऑफिस में पार्टी  में शामिल किया था। आज आयोजित प्रोग्राम में पार्टी के महासचिव जितेंद्र पाल जग्गी, आईटी सैल पंजाब के प्रमुख सौरभ गुप्ता, पार्टी के युवा इकाई के इंचार्ज हनी महाजन, पंजाब के सीनियर उपप्रधान रोहित मैंगी, संगठन मंत्री पंजाब रामपाल शर्मा, पंजाब उप प्रधान अश्वनी कुमार, पंजाब सचिव हरविदर सिंह बैंस,पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रकांता चड्डा, भवानी सेना की पंजाब महासचिव पूजा नरूला, प्रदेश सचिव भवानी सेना से हरप्रीत खन्ना, भवानी सेना से सिमरजीत कौर ,संयुक्त सचिव पंजाब और जिला गुरदासपुर के प्रधान शिवम ठाकुर भी उपस्थित थे।  राजवीर कौर वर्मा को और उनके पति प्रदीप वर्मा को शिव बंधन बांधकर पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा ने पार्टी में शामिल किया।  राज्य प्रमुख योगराज शर्मा ने कहा कि पंजाब के लोग और दूसरी पार्टियों के नेता पंजाब की राजनीतिक नीतियों से दुखी होकर और शिवसेना बाला साहब ठाकरे की नीतियों से प्रभावित होकर शिवसेना बाला साहब ठाकरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं । राज्य प्रमुख योगराज शर्मा  ने कहा कि राजवीर कौर वर्मा को पंजाब में भवानी सेना की प्रमुख और प्रदीप वर्मा को युवा इकाई पंजाब में प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी जाती है। योगराज शर्मा ने कहा कि आने वाले 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव  लड़े जाएंगे जिसकी पंजाब की कोर कमेटी की ओर से सलाह करके मुंबई में लिस्ट भेजी जाएगी । जिसे पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  आदेश करेंगे, उसी के अनुसार पंजाब में चुनाव लड़े जाएंगे। इस मौके पर जिला पठानकोट के अध्यक्ष संजय वर्मा, आईटी सेल जिला पठानकोट के अध्यक्ष अजय बब्बर, राजकुमार राजू ,राज्य ऑफिस इंचार्ज राहुल राजपूत, सौरव कुमार और राहुल ठाकुर उपस्थित थे