Pathankot Wholesale Chemist Association पठानकोट होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन ने एसएसपी और डिस्ट्रिक्ट ड्रग कंट्रोल अधिकारी को सुनाई दिक्कत

राज चौधरी, पठानकोट:

Pathankot Wholesale Chemist Association : पठानकोट होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के शिष्टमंडल एसएसपी सुरिंदर लांबा और डिस्ट्रिक्ट ड्रग कंट्रोल आॅफिसर मैडम बबलीन कौर मिला।(Pathankot Wholesale Chemist Association) चुनाव के दौरान केमिस्टों और उनके कर्मचारियों को दवाओं की सप्लाई के दौरान पुलिस की ओर से की जाने वाली चेकिंग में हो रही असुविधा और उसके समाधान के लिए एसोसिएशन के प्रधान राजेश बब्बा ने दोनों अधिकारियों को अपने विचार पेश किए।

दवाओं की लंबी चेकिंग से होती है परेशानी

विचार सुनने के बाद एसएसपी और ड्रग कंट्रोल अफसर ने अपना भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिया। एसोसिएशन के प्रधान राजेश महाजन बब्बा और सचिव विकास विग ने बताया कि चुनावों के चलते पुलिस की ओर से लगाए नाकों पर केमिस्टों के कर्मचारी जोकि दवाओं की सप्लाई में शामिल होते हैं। उनको काफी समय तक रोक कर चेकिंग की जा रही है, जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इमरजेंसी दवाओं के संबंध में आती है परेशानी

इसके चलते कुछ जगह पर इमरजेंसी दवाओं की समय पर सप्लाई न होने से बाधा पड़ती है। इसी समस्यों के चलते वह एसएसपी लांबा व ड्रग कंट्रोल अफसर से मिले है।(Pathankot Wholesale Chemist Association)  कहा कि दोनों अफसरों ने यह सुझाव दिए है कि केमिस्ट अपने पास और अपने कर्मचारी के पास वैद्य ड्रग लाइसेंस की कॉपी रखे और चेकिंग करने वाले अफसर को दिखाई जाए। जिससे दवाओं की निर्विघ्न सेवा जारी रह सके है। उन्होंने यह भी कहा कि ड्रग डिपार्टमेंट के निदेर्शोनुसार नारकोटिक दवाओं की क्रय और विक्रय का लेखा जोखा पहले जैसा रखे। Pathankot Wholesale Chemist Association