राज चौधरी, पठानकोट:
Vaccination Camp: लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अपने समाज सेवी कार्यां को आगे बढ़ाते हुए 16 सितम्बर दिन वीरवार को आर्य महिला कालेज में सुबह कोविड Vaccination Camp का आयोजन किया जाएगा । प्रधान राजीव खोसला, लायन विजय पासी व राकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप में बताया कि कोविड तभी समाप्त हो सकता है, जब हम सभी सही समय पर इसकी वेक्सीनेशन लें। उन्होनें सभी छात्राआ से अपील करते हुए कहा कि Vaccine  अवश्य लें तथा इसके लिए अपना आधार कार्ड साथ लेकर आएं।  इस दौरान रजिस्ट्रेशन के बाद कोविड Vaccine की जाएगी। मौके पर उनके साथ अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे