पठानकोट : केन्द्र सरकार के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने की नारेबाजी

0
438
राज चौधरी, पठानकोट :
पठानकोट-अमृतसर नैशनल हाइवें के अधीन आते लदपालवां टोल प्लाजा पर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से एक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष गुरदयाल सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें दिनांक 5 सितम्बर को यू.पी के मुजाफर नगर में हो रही किसान महा पंचायत में हिस्सा लेने हेतु विचार विमर्श किया गया। इस दौरान फैसला लिया गया कि जिला पठानकोट से संयुक्त किसान मोर्चा का 20 कारों का काफिला दिनांक 4 सितम्बर को सुबह 8 बजे टोल प्लाजा लदपालवां से रवाना होगा और मुजाफरनगर यू.पी में पहुंच कर पंजाब के लीडरों स.बलदेव सिंह सिरसा, भारतीय किसान यूनियन सिरसा व अन्य जत्थेबंदियों के लीडरों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान किसान मोर्चा ने कहा कि हरियाणा के करनाल जिले के एस.डी.एम को बदलने से मामला हल नहीं होता, इसलिए उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह संबंधित अधिकारी के खिलाफ मुकद्दमा चलाकर पीडि़त किसानों को इंसाफ दिलाएं। इसके साथ ही किसान मोर्चा द्वारा केन्द्र सरकार खिलाफ नारेबाजी करते हुए काले कृषि कानूनों को वापिस लेने की भी मांग की गई। उन्होंने कहा कि यदि 2024 तक भी मोर्चा चला तो किसान इसी तरह टोल प्लाजा पर डटे रहेंगे। इस मौके पर इकबाल सिंह, कामरेड शशि पाल, पिशोरा सिंह, बावा सिंह, हरजिन्द्र सिंह, मास्टर गुरदीप सिंह, केवल किशन भोआ, जसवंत सिंह कोठी, प्रेम सिंह, लब्बा राम, केवल सिंह कंग, स्वर्ण सिंह, मक्खन सिंह, कर्म सिंह, अमरजीत सिंह, तरसेम सिंह, चन्नन सिंह, जरनैल सिंह, मंगत सिंह, चमन, केवल कालिया, बलवंत सिंह घो, बलदेव सिंह निहंग आदि उपस्थित थे।