पठानकोट: ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने जागरूकता सेमीनार आयोजित किया

0
358

राज चौधरी, पठानकोट:
ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट ने लायंस क्लब पठानकोट फार्च्यून के सहयोग से शिशु वाटिका पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया। इस सेमिनार में सेल के इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार और ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने स्कूल के विद्यार्थियों को विस्तार से ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और इनके फायदे बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि जो विद्यार्थी आॅटो या किसी अन्य वाहन पर स्कूल आते हैं वह ओवरलोड वाहन में सफर न करें ऐसे में सड़क दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। इसी प्रकार जो विद्यार्थी साइकिल पर स्कूल आते हैं वह सड़क के बीचो-बीच साइकल न चलाएं ऐसे में भी सड़क दुर्घटना हो सकती है। सड़क किनारे पैदल चलते समय हमेशा फुटपाथ पर चलें और सड़क पार करते समय पहले सड़क की दोनों तरफ देखें फिर अगर कोई वाहन न आ रहा हो तभी सड़क पार करें। इस मौके पर लायंस क्लब फार्च्यून के प्रधान उज्जल महाजन, सचिव प्रतीक शर्मा, पी आर ओ सुलक्ष्य ठाकुर, प्रिंसिपल जयंत शर्मा आदि उपस्थित थे।