पठानकोट: भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन करते समय युवक का पांव फिसला, NDRF टीम तलाश में जुटी

0
501
राज चौधरी, पठानकोट:
बीते कल देर शाम को चक्की दरिया नजदीक गुरदीप गिरी आश्रम में गणेश विसर्जन गये प्रीत नगर निवासी युवक डूब गया। युवक के शव को ढुंढने के लिए विशेष रूप से जसूर, हिमाचल प्रदेश से NDRF की गोताखोर टीम बुलाई गई परन्तु अभी तक उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। मृतक के रिश्तेदार भगत परलादास ने बताया कि 26 वर्षीय रवि अपने परिवार और रिश्तेदारो के साथ ही गणेश भगवान का विसर्जन करने के लिए चक्की दरिया में गया था।
वहां पर अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया, जिसके बाद वह बाहर ही नहीं आया। उसके डूबने की खबर  बड़े भाई कमल को लगी जोकि गांधी चैक में  काम पर था। वह आया तो उसने उसे ढूंढने के लिए चक्की दरिया में छलांग लगा दी, जिससे उसका सिर पत्थर से जा टकराया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना डमटाल के एसएचओ एसआई रमेश बैंस ने बताया कि कल शाम को हादसे के बारे में  सूचना मिली थी, जिसके बाद आठ बजे तक पुलिस उक्त युवक को ढूंढती रही तथा अब आज सुबह एनडीआरएफ की गोताखोरो की टीम को मौके पर बुलाया गया है तथा वह लोग उसे ढुंढने में लगे हुए हैं।