पठानकोट: दि हेल्पिंग हैंड्स के सतीश महेंद्रु सरपरस्त तथा केशव अग्रवाल बने उपाध्यक्ष

0
384
pathankot
pathankot

राज चौधरी,पठानकोट:
पठानकोट नगर की कचरे के ढेरों वाली जगह को सुंदर पार्कों में तबदील कर स्वच्छता व पर्यावरण के क्षेत्र में अहम योगदान निभा रही अग्रणी संस्था निर्माण दि हेल्पिंग हैंड्स नगर में दो पार्क बनाने के पश्चात अब तीसरा पार्क बनाने की ओर अग्रसर है जिसे हर्बल पार्क फेज 2 के नाम से जाना जाता है। हर्बल पार्क फेज 2 को फेज 1 से जोड़ते हुए श्मशान घाट को आने वाली सीढ़ियों का निर्माण प्रसिद्ध समाज सेवक एवं दानी सज्जन लॉयन सतीश महेंद्रू (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लबस) के सहयोग से करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य सरपरस्त डॉ अरुण खेड़ा, चेयरमैन चाचा वेद प्रकाश ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ तरसेम सिंह के दिशा निर्देशन, अध्यक्ष संजीव महाजन ,डायरेक्टर वीके वर्मा ,प्रोजेक्ट चेयरमैन कुलवंत सिंह की अध्यक्षता में हर्बल पार्क में करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में लॉयन सतीश महेंद्रू शामिल हुए। निर्माण के पदाधिकारियों पीआरओ शरणजीत सिंह नैंटी, सलाहकार रवि महाजन, सुशील महाजन, सतीश महाजन ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। महासचिव एवं प्रवक्ता सुनील महाजन और अध्यक्ष संजीव महाजन ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि तथा दानी सज्जन सतीश महेंद्रू किसी परिचय के मोहताज नहीं है । नगर की कई सारी संस्थाएं इनके सहयोग से चलती है। श्मशान घाट में पहले भी इनके सहयोग से दीवारों पर टाइल लगाने का कार्य किया गया था। अब दोबारा इनसे सीढ़ियां बनवाने के लिए सहयोग मांगा गया तो इसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और इस कार्य को इन्होंने अपने स्वर्गीय पिता पूजनीय बंसी लाल सागर को समर्पित किया ।
मुख्य अतिथि सतीश महेंद्रू ने कहा कि सबसे पहले तो वह निर्माण संस्था के आभारी हैं जिन्होंने मुझसे यह पुण्य कार्य करवाया। दूसरा देने वाला परमपिता परमात्मा है जो मुझसे यह कार्य करवाता है। जब तक ऊपर वाला मुझे दे रहा है, मेरा सहयोग समाजिक कार्यों के लिए सदैव रहेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण संस्था ने अपने प्रैक्टिकल कार्यों की वजह से समाज में एक अलग पहचान बनाई है। पहले तो श्मशान घाट में लोगों की सुविधाओं के लिए कई सारे कार्य करवाएं । साथ ही डलहौजी रोड स्थित कचरे वाली जगह को एक खूबसूरत तथा सुविधाजनक नेचर पार्क के रूप में नगर को नायाब तोहफा दिया वही चक्की श्मशान घाट के साथ कचरे के ढेर वाली जगह को हर्बल पार्क फेज 1 के रूप में विकसित किया और अब चक्की खड्ड के साथ लगते हिस्से को पौधारोपण करके स्वच्छता और पर्यावरण को संभालने में लगी निर्माण दि हेल्पिंग हैंड्स संस्था की पूरी टीम बधाई की पात्र है। निर्माण के पदाधिकारियों ने लॉयन सतीश महेंद्रू को निर्माण का सरपरस्त तथा केशव अग्रवाल को उपाध्यक्ष घोषित किया। निर्माण के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय राणा और सलाहकार एस एल गुप्ता ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ वरिंदर महाजन, मीडिया एडवाइजर संजीव घई, राजेंद्र सेठ, संजीव तूर, अजय नैयर, रोहित, अंशुल, अंकुश, पुनीत महाजन, रमन, छिंदर तथा अशोक इत्यादि उपस्थित थे।