पठानकोट: दहेज में मांगी एसयूवी,पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज

0
447
fir
fir
राज चौधरी, पठानकोट:
 थाना डिवीजन नंबर दो पुलिस ने  दहेज में एसयूवी गाड़ी की डिमांड करने और पत्नी को  तंग करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता पठानकोट के मोहल्ला कालेज रोड की रहने वाली है। महिला ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में कहा है कि हिमांशु निवासी पंचशील गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के साथ 2019 में उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसे दहेज के लिए तंग परेशान करना शुरू कर दिया और उससे एसयूवी गाड़ी की मांग करना शुरू कर दिया। वह दहेज की मांग पूरी न कर पाई तो उसे घर से बाहर निकाल दिया। थाना -दो की पुलिस ने पीड़िता के बयान पर हिमांशु अरोड़ा के खिलाफ 498ए के तहत मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपित फरार हो गया है।