राज चौधरी, पठानकोट :
लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में स्थानीय होटल में जरनल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला गवर्नर जी.एस सेठी, उप जिला गवर्नर एस.पी सोंधी एवं विशेष तौर पर पूर्व जिला गवर्नर सतीश महेंद्रू ने शिरकत की। उनकी और से दीप प्रज्वलित करके जरनल बॉडी मीटिंग का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम सचिव समीर गुप्ता की ओर से रिपोर्ट पढ़ी गई तथा कैशियर हरजीत सिंह द्वारा लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के अलावा पीआरओ नरेंद्र महाजन द्वारा क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में उपस्थितजनों को अवगत करवाया गया। अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ ने कहा कि लायंस क्लब पठानकोट द्वारा उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा वह इस जिम्मेदारी को अपनी टीम के साथ मिलकर बखूबी निभाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा अपने सामाजिक प्रोजेक्टों को निरंतर जारी रखा गया है तथा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस बार अधिक से अधिक जरूरतमंद एवं असहाय लोगों तक पहुंचेगी और उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करेगी, इसके साथ ही बच्चों की शिक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा तथा मरीजों को मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाने के साथ-साथ फूड फॉर हंगर प्रोजेक्ट के तहत लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर जिला गवर्नर जी.एस सेठी, उप जिला गवर्नर एस.पी सोंधी एवं पूर्व जिला गवर्नर सतीश महेंद्रू की ओर से अध्यक्ष राजीव खोसला एवं उनकी टीम द्वारा समाज सेवा के कार्यों में दिए जा रहे योगदान के लिए उनकी सराहना की गई। इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता, कैशियर हरजीत सिंह, पीआरओ नरेन्द्र महाजन, डीसीएस जनक सिंह, डिस्ट्रिक पीआरओ संजीव गुप्ता, अमित पुंज, शरणजीत सिंह, सुदर्शन चोपड़ा, सी.एस लायलपुरी, त्रिलोक शिंगारी, अवतार अबरोल, अमरजीत साहनी, राकेश अग्रवाल, डा.तरसेम सिंह, डा.एम.एल अत्री, रोमी वडैहरा, मनिन्द्र बोबी, अशोक बाम्बा, नरेश अरोड़ा, अजय गुप्ता, अजय पाल सिंह, बी.एम बेदी, लायन रजनी खोसला, सोनाली गुप्ता, रेणु महेन्द्रू, प्रवीण कौर, सुनीता, शशि कांता अबरोल, गीता अग्रवाल,गीता लायलपुरी, हरविंद्र सेठी, जसविंद्र कौर, लवलीन कमल, मीनू गोरायां, राजवीर कौर, मंजू महाजन आदि उपस्थित थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.