पठानकोट: लायंस क्लब की और से कार्यक्रम आयोजित

0
345

राज चौधरी पठानकोट:

लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन आर्य महिला कालेज में किया गया जिसमें प्रोफेसर रुपिंदर जीत कौर गिल एवं प्रोफेसर शीतल भंडारी को अध्यापक दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।अध्यक्ष राजीव खोसला ने कहा कि समाज व देश को सही राह पर लेकर जाने में अध्यापकों की अहम भूमिका है इसलिए हम सभी को अध्यापकों का सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता, कैशियर हरजीत सिंह, पीआरओ नरेंद्र महाजन, डिस्ट्रिक्ट पी.आर.ओ संजीव गुप्ता, विजय पासी, राकेश अग्रवाल, जगदीश सैनी, रविनद्र महाजन, डा.तरसेम सिंह, प्रवेश भंडारी, जनक सिंह, डाक्टर एम.एल अत्री, रविंद्र महाजन, अवतार अबरोल, अश्वनी वर्मा, लायन लेडी रजनी खोसला, सोनाली गुप्ता, मीनू गोराया, गीता अग्रवाल, मंजू महाजन, आर्य कालेज निर्देशक रंजू निझावन आदि उपस्थित थे ।