पठानकोट: पुलिस ने लगभग 5 लाख की हेरोइन सहित युवक को किया गिरफ्तार

0
560

राज चौधरी, पठानकोट:

शाहपुर कंडी पुलिस ने एक कश्मीरी युवक को 5 लाख की अनुमानित कीमत की हेरोइन सहित काबू किया है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ निवासी करीब 27 वर्षीय बिलील अहमद उर्फ बिल्ला पुत्र मोहम्मद युसूफ के तौर पर हुई है। शाहपुर कंडी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 50 ग्राम हेरोइन “चिट्टा” एवं जम्मू कश्मीर नंबर सीडी 100 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 61/1/85 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी शाहपुरकंडी नवदीप शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने माधोपुर रोड स्थित सधोडी मोड पर नाका लगाया था। तभी आरोपी बिल्ला मोटरसाइकिल से जुगियाल की तरफ जा रहा था। तलाशी लेने पर उससे 50 ग्राम हेरोइन एवं जम्मू कश्मीर नंबर सीडी -100 मोटरसाइकिल बरामद कर डीएसपी धारकला ठाकुर रविंद्र सिंह रूबी को मौके पर बुलाकर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी इस समय कठुआ में रहता था तथा कुछ दिनों से यहां एक निजी कंपनी में बतौर ड्राइवर काम कर रहा था। इसी आड़ में वह हीरोइन बेचने का धंधा करता था।