राज चौधरी, पठानकोट:
थाना नंगलभूर पुलिस ने नाके के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को काबू करके उनसे नशीला पदार्थ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।  थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि एस.एस.पी सुरिन्द्र लांबा के निर्देशानुसार असामाजिक तत्वों की धड़पकड़ हेतु पुलिस पार्टी ने नंगल तंबुआ में नाका लगाया हुआ था कि उन्हें सूचना मिली कि उपरोक्त नंबरी मोटरसाइकिल पर सवार युवकों के पास नशीला पदार्थ है, अगर तुरंत कार्रवाई की जाए तो उनसे नशीला पदार्थ बरामद किया जा सकता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के संज्ञान लेते हुए पुलिस पार्टी ने जब उपरोक्त नंबरी आते हुए मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। जिसको पुलिस पार्टी ने असफल करते हुए काबू कर लिया और तलाशी दौरान उनसे 12 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि काबू आरोपियों की पहचान मनजीत सिंह उर्फ शेरा पुत्र नत्थू राम व गुरप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र चरणजीत सिंह दोनों निवासी दसुआ के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने काबू किए आरोपियों के खिलाफ प्रथामिकी नंबर 47 एन.डी.पी.एस एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई आरम्भ कर दी है। इसी तरह थाना नंगलभूर पुलिस ने एक आरोपी को काबू करके उससे 8.5 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान विक्की पुत्र सुदा निवासी छन्नी बेली के रूप में हुई है।