राज चौधरी, पठानकोट:
पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाना शहर निवासी एक व्यापारी को उस समय महंगा पड़ गया,जब कुछ ही मिनटों के बाद उसके अकाउंट से छत्तीसगढ़ में आनलाइन 10 हजार रुपए निकाल लिये गये। पैसे निकलने का फोन पर मैसेज आते ही, परेशान व्यापारी तुरंत  बैंक गया और वहां पर अपना एटीएम ब्लाक करवाया। व्यारी राहुल गुप्ता निवासी हरी गार्डन कालोनी ने बताया कि उसने जांटा क्षेत्र में एक पेट्रोल पम्प पर अपने गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के बाद अपने बैंक एकाउंट के कार्ड से उसे पेमेंट कर दी।  पेमेंट करने के लगभग 20 मिनट के बाद उसके एकाउंट से 10 रुपए निकलने और फिर 10 हजार रुपए निकलने का उसे फोन पर मैसेज आया। अपने साथ हो रही आन लाइन ठगी के बारे में वह समझ गया, और बिना देरी के अपना एटीएम ब्लाक करवाया, अन्यथा एकाउंट से सारे पैसे निकल जाते। डिविजन नम्बर एक थाना में शिकायत देने के दौरान उनके साथ मौजूद व्यापार मंडल के जिला प्रभारी भारत महाजन ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए जांच करने की मांग की, वहीं व्यापारियो से अपील करते हुए कहा कि आन लाइन पेमेंट करते समय हमेशा सजग रहे ताकि आपके पैसे सुरक्षित रहें।