राज चौधरी, पठानकोट:
पठानकोट के कई वार्डों के हजारों लोगों की सुविधाओं के लिए वार्ड नंबर 28 में करीब 26 लाख की लागत से बने दो मंजिला पैलेस (कम्युनिटी हाल) को जनता के सुपुर्द करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद एवं सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विधायक अमित विज मुख्य रूप से तथा मेयर पन्ना लाल भाटिया विशेष रूप से शामिल हुए। उद्घाटन करने के बाद विधायक अमित विज ने कहा कि हर सुविधाओं से संपन्न ऐसे पैलेस गरीब लोगों के सुख-दुख के कार्यक्रम के लिए उपयुक्त होंगे उन्होंने कहा शीघ्र ही नगर के कई वार्डों में ऐसे कम्युनिटी हाल लोगों के सुपुर्द किए जाएंगे। वहीं वार्ड पार्षद एवं सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय श्री सुनील जाखड़ जी की चुनावी रैली में इसी जगह पर एकत्रित लोगों ने कम्युनिटी हाल की डिमांड रखी थी। काबिले जिक्र है कि उस समय विक्रम महाजन ने यह घोषणा की थी कि अगर यह कम्युनिटी हॉल सरकारी तौर पर नहीं बन पाया तो वह इसे अपने निजी खर्चे पर बनवा कर जनता की सेवा में उपलब्ध करवाएंगे।

लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए उन्होंने इस पर कार्यवाही आरंभ कर दी थी और आज यह सुविधा संपन्न हाल लोगों की फ्री सेवा के लिए जनता के सुपुर्द करते हुए वह सहर्ष घोषणा करते हैं कि इस पैलेस के रखरखाव का सारा खर्चा वह अपनी तरफ से वहन करेंगे और इसमें उपयोगी सारा सामान भी वह अपनी तरफ से उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने इस कम्युनिटी हाल की मैनेजमेंट के लिए स्थानीय लोगों को विधायक एवं मेयर की मौजूदगी में चाबियां उपलब्ध करवाई । कम्युनिटी हॉल के निर्माण लिए उन्होंने पठानकोट विधायक श्री अमित विज, पठानकोट कारपोरेशन विशेषकर एसडीओ प्रभजोत सिंह का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता आशीष विज डिप्टी मेयर अजय कुमार पार्षद देशराज, गौरव वडैहरा करण प्रीत सिंह लवली, सूरज, अजय, जसविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, सन्नी, तरसेम सिंह, नरिंदर, बन्नी, जसवीर सिंह, शुभम, जिंदा, कमल कुमार, कुलदीप कुमार, किशन चंद, लाडी, सत्ता, काला, तरसेम कुमार आदि उपस्थित थे।