पठानकोट :गुरूद्वारा दमदमा साहिब में करवाया समागम

0
515

राज चौधरी,पठानकोट :
श्री गुरू अर्जन देव महाराज जी का गुरता गदी दिवस गुरूद्वारा दमदमा साहिब मीरपुर कालोनी में संगत के सहयोग से मनाया गया। भाई गुरबचन सिंह, राजन सिंह के हजूरी रागी जत्थे ने कीर्तन जरिए संगत को निहाल किया। भाई सुखविंदर सिंह हेड ग्रंथी ने गुरू जी के बताए मार्ग पर चलने के लिए कहा और अरदास की। उपरांत आई हुई संगत में गुरू जी का लंगर वितरित किया गया। इस मौके गुरदीप सिंह मीरपुरी, गुरशरन सिंह, त्रिलोचन सिंह, रणजोध सिंह, हरजीत सिंह, बख्शीश सिंह, गुरमुख सिंह, सुरिंदर कौर, हरभजन सिंह, दर्शन कौर, नरिंदर कौर, मलका कौर, महिंदर कौर, दर्शन सिंह, जसबीर कौर, परमजीत कौर, हरबंस कौर, गुरविंदर कौर, जसबीर कौर, परमजीत कौर, हरबंस कौर, गुरविंदर कौर,जोगिंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, चरन सिंह आदि मौजूद थे।