पठानकोट: 9 बोतल अवैध शराब के साथ एक काबू

0
396
राज चौधरी,पठानकोट:
थाना सदर में आबकारी एक्ट के अधीन ९ बोतलें अवैध शराब के सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपित की पहचान सलविंदर कुमार निवासी सिंबली गुजरा के रूप में हुई है। एएसआई सोमदत्त पुलिस पार्टी सहित गशत कर रहे थे। जब पुलिस पार्टी गांव सिंबली गुजरा की फिरनी पर पहुंची तो एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की कैनी पकड़े हुए  आता  दिखाई दिया तो पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से घबराहट में पीछे की तरफ मुडऩे लगा  जिसको पुलिस पार्टी की मदद से पकड़ा गया। एएसआई सोमदत्त ने युवक द्वारा पकड़ी गई कैनी को चेक करने पर उस में से नाजायज शराब की 9 बोतलें  बरामद हुई  जिसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपीत को काबू करके इसके खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।